घर पर शादी में जाने के लिए छुट्टी के लिए आवेदन पत्र | Shadi ke liye Application in Hindi

Shadi ke liye Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आपके परिवार में मामा, चाचा, भाई, बहन के शादी में छुट्टी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से अपने विद्यालय से छुट्टी ले सकते है|

अगर आप विद्यार्थी है और आप अपने घर पर होने वाली शादी में माता-पिता के कहने पर शादी के अवसर पर कुछ दिनों के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिख सकते है|आवेदन पत्र शादी में जाने से पहले अपने विद्यालय में आवश्य जमा कर दे|

आप प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिख रहे है तो आवेदन पत्र हमेशा सरल और स्पष्ट शब्दों में लिखना चाहिए| आवेदन पत्र में निम्न बिन्दुवो को शामिल करे- संबोधन, विद्यालय का नाम, नाम, रोल नंबर, वर्ग, छुट्टी के कारण, छुट्टी के लिए आवश्यक दिनों का विवरण, अभिनिवेदन, माता-पिता का हस्ताक्षर, आदि|

अगर आप छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो आप नीचे लिखे गए प्रारूप का पालन कर सकते है और आवश्यक अनुसार इसमें बदलाव कर सकते है, जैसे आप अपना विद्यालय का नाम, अपना नाम, रोल नंबर, आदि को बदलकर लिख सकते है|

Shadi ke liye Application in Hindi | शादी के लिए प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

दिन्नांक :दिसम्बर 10, 2024

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
शकुन्तला पब्लिक स्कूल,
गिरधरपुर

विषय : 5 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र |

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं रमेश कुमार, रोल नंबर -06, वर्ग- 8वी का छात्र हूँ| महोदय आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे चाचा के शादी के लिए मुझे 5 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है, क्योकि मेरे चाचा की शादी मेरे गाँव में हो रही है|

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे दिन्नांक 10 दिसम्बर से 14 दिसम्बर 2024 तक छुट्टी देने का कृपा प्रदान करे| जिसके लिए सदा आपका आभारी रहूँगा|

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी छात्र :
नाम: रमेश कुमार
वर्ग : 8वी
रोल नंबर : 06

Shadi ke liye Application in Hindi

Shadi ke liye Application in English

To,
The Principal,
Shakuntala Public School,
Girdharpur

Subject: Application for 5 days leave.

Respected Sir,

It is humbly requested that I am Ramesh Kumar, Roll Number -06, Class- 8th student. Sir, I want to inform you that I need 5 days leave for my uncle’s marriage, because my uncle’s marriage is taking place in my village.

Therefore, I humbly request you to kindly grant me leave from 10 December to 14 December 2024. For which I will always be grateful to you.

Thank you.

Your obedient student:
Name: Ramesh Kumar
Class: 8th
Roll Number: 06

शरांश: 

आशा करती हूँ इस आवेदन के प्रोविजनल सर्टिफिकेट का हिंदी इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, शादी में जाने के लिए छुट्टी के लिए आवेदन पत्र से लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके  कोई सवाल हो तो जरुर बताये |

Leave a Comment