विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रार्थना पत्र | Admission ke liye Application in Hindi

Admission ke liye Application in Hindi : अगर आप अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रार्थना पत्र लिखना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से हिंदी और अंग्रेजी में आसानी से लिख सकते है| इस पोस्ट के माध्यम से विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रार्थना पत्र अभिभावक आवेदन लिख सकते है|

विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रार्थना पत्र Admission ke liye Application in Hindi

हर अभिभावक चाहते है कि उनका बच्चे का नामांकन अच्छे विद्यालय में हो उसके लिए वह इन्टरनेट, अपने करीबी, दोस्तों आदि से पूछते है कि आखिरकार अपने बच्चे का नामांकन कौन से विद्यालय में कराए? अंत में पूरा विवरण लेने के बाद अभिभावक अपने बजट के हिसाब से बच्चे का नामांकन के लिए तैयार होता है|

अगर आप अभिभावक है और अपने बच्चे के नामांकन के लिए किसी विद्यालय में प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखना चाहते है तो निम्न बिन्दुवो को ध्यान दे-

  • आवेदन पत्र में दाखिल लेने के कारण को उल्लेख करे|
  • हमेशा आवेदन पत्र साफ अक्षरों में लिखना चाहिए|
  • आवेदन पत्र हमेशा प्रोफेशनल भाषा का प्रयोग करे |
  • आवेदन पत्र लिखते समय दिन्नांक, अभिवादन, अभिनिवेदन आदि का प्रयोग करे|

विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रार्थना पत्र लिखना चाहते है तो नीचे लिखे गए प्रारूप का पालन कर सकते है और उसी के अनुसार आवेदन पत्र लिख सकते है-

विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

Admission ke liye Application in Hindi

दिन्नांक : अगस्त 16, 2024

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
RNS पब्लिक स्कूल
सीवान, बिहार

विषय : विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रार्थना पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं, रमेश कुमार ,मुकेश की पिता, पूरे सम्मान के साथ आपसे अनुरोध करना चाहता हूँ कि आपके विद्यालय में अपने पुत्र के 5वी वर्ग में नामांकन कराना चाहते है जिसके लिए विचार करे| आपके विद्यालय में मेरे छोटे भाई ने पढाई किया है , जो अभी अच्छी कंपनी में कार्यरत है | अगर मेरे पुत्र का नामांकन इस विद्यालय में होगी तो यह मेरे लिए गौरवान्वित कि बात होगी और मेरे पुत्र के भविष्य के लिए उज्ज्वल करियर बनाने का एक शानदार मौका होगा|

महोदय, मेरे पुत्र अभी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 4 से 95 प्रतिशत मार्क्स के साथ उत्रीर्ण हुआ है| आशा करते हूँ कि मेरे इस प्रार्थना पत्र के मध्यम से मेरे पुत्र का नामांकन जरुर मिलेगा | इस आवेदन पत्र के साथ सभी आवशयक दस्तावेज सन्लग्न कर रहा हूँ|

धन्यवाद।

आपका विश्वासी,
नाम : रमेश कुमार
मोबाइल : 8928XX2525


Admission ke liye Application in English

Date: August 16, 2024

To,
The Principal,
RNS Public School
Siwan, Bihar

Subject: Application for admission in school.

Respected Sir,

With due respect, I, Ramesh Kumar, father of Mukesh, want to request you with all respect to consider enrolling my son in class 5 in your school. My younger brother has studied in your school, who is currently working in a good company. If my son gets enrolled in this school, it will be a matter of pride for me and it will be a great opportunity for my son to make a bright career in the future.

Sir, my son has just passed class 4 from a government primary school with 95 percent marks. I hope that my son will definitely get admission through this application. I am attaching all the necessary documents with this application form.

Thank you.

Yours faithfully,
Name : Ramesh Kumar
Mobile : 8928XX2525


शरांश: Admission ke liye Application in Hindi

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रार्थना पत्र  की फॉर्मेट एवं आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जोविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रार्थना पत्र से लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके  कोई सवाल  हो तो  के माध्यम से जरुर बताएं|

संबंधित पोस्ट-

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र
अंचल अधिकारी के पास आवेदन कैसे लिखें?अंचल अधिकारी के पास आवेदन
बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

Leave a Comment