अंचल अधिकारी के पास आवेदन कैसे लिखें? CO ko Application Kaise Likhe

CO ko Application : नमस्कार दोस्तों, अगर आप किसी कारण से अंचल अधिकारी के पास आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|

CO का फुल फॉर्म सर्कल ऑफिसर ( Circle Officer) होता है, सर्कल ऑफिसर को हिंदी में अंचल अधिकारी कहते है| एक अंचल अधिकारी के पास एक ब्लाक का क्षेत्र होता है, जिसका काम उस क्षेत्र में राज्य सर्कार के नीतियों को लागु कराना और जरुरी पड़े तो उचित कदम उठाना |

एक अंचल अधिकारी के मुख्य कामो में अपने सर्कल के में विद्यालय भवन, कोई सामाजिक निर्माण,राजस्व संग्रह, भूमि रिकॉर्ड आपदा प्रबंधन और कानून व्यवस्था की देख-रेख करना है|आप एक अंचल अधिकारी को आवेदन लिखना चाहते है तो अफ्ले तय कर ले वह काम अधिकारी के अंतर्गत होते है या नहीं |

एक अंचल अधिकारी के पास आप जाति प्रमाण पत्र, चुनाव संबंधी आवेदन, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शस्त्र लाइसेंस, जमीन विवाद, जमीन मापी, आदि काम के लिए एक अंचल अधिकारी को आवेदन लिख सकते है|

अंचल अधिकारी के पास आवेदन लिखते समय ध्यान देने वाली बाते –

  • आवेदन पत्र लिखते समय सरल भाषा का चुनाव करे |
  • पत्र में अपना समस्या और विवरण सही तरीके से लिखें |
  • आवेदन पत्र में अभिवादन, अभिवेदन, विषय, दिन्नांक, आदि का प्रयोग करे|
  • अगर कागजात कि जरुरत हो तो उसके साथ जरुर संलग्न करे|

अंचल अधिकारी के पास आवेदन कैसे लिखें?

अंचल अधिकारी के पास आवेदन लिखने के लिए नीचे लिखे गए आवेदन के जैसा अपने समस्या के अनुसार आवेदन पत्र लिख सकते है –

भूमि विवाद के समाधान के लिए अंचल अधिकारी को आवेदन पत्र

दिन्नांक : अगस्त 12, 2024

सेवा में ,
श्रीमान अंचल अधिकारी,
पचरुखी, सीवान |

विषय: जमीनी विवाद होने पर आवेदन पत्र |

महोदय

मैं, मुकेश कुमार, पुत्र -प्रभु सिंह, ग्राम गोपालपुर के निवासी हूँ| महोदय आपको सुचीत करना चाहते है कि मेरे चाचा व्यास सिंह से जमीनी विवाद पिछले 6 महीनो से चल रहा है | लेकिन कल चाचा व्यास सिंह उस जमीन पर जबरदस्ती घर का काम शुरू कर रहे है | मना करने पर कल मुझे पीटने कि धमकी दिया है |

अत: मैंने संलग्न दस्तावेजों के साथ यह आवेदन आपके समक्ष जमा कर रहा हूँ। कृपया मेरे आवेदन पर शीघ्र ही कार्रवाई करने की कृपा प्रदान करें।

धन्यवाद।

भवदीय,
नाम : मुकेश कुमार
मोबाइल नंबर :

CO ko Application Kaise Likhe

CO ko Application Kaise Likhe

जमीन की मापी के लिए अंचल अधिकारी को आवेदन कैसे लिखें?

दिन्नांक : अगस्त 12, 2024

सेवा में ,
श्रीमान अंचल अधिकारी,
गोपालगंज|

विषय: जमीन की मापी के लिए आवेदन

महोदय

मैं, राकेश कुमार, पुत्र बंशीसिंह, ग्राम सोनपुरके निवासी हूँ| महोदय आपको सुचीत करना चाहते है मेरे परिवार में खसरा नंबर 510 नंबर पर विवाद चल रहा है | जिसके कारण जमीन का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है|

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि आप जल्द से जल्द खसरा नंबर 510 को शीघ्र मापी कराने का आदेश जारी करे| जिसके लिए सदा आभारी रहूँगा |

धन्यवाद।

भवदीय,
नाम : राकेश कुमार
मोबाइल नंबर :


CO ko Application  in English

Date: August 12, 2024

To,
Circle Officer
Pachrukhi, Siwan

Subject: Application for land dispute

Respected Sir,

I, Mukesh Kumar, son of Prabhu Singh, am a resident of village Gopalpur. Sir, I want to inform you that the land dispute with my uncle Vyas Singh is going on for the last 6 months. But yesterday uncle Vyas Singh is forcibly starting house work on that land. On refusing, he threatened to beat me yesterday.

Therefore, I am submitting this application to you along with the attached documents. Please be kind enough to take action on my application soon.

Thank you.

Sincerely,
Name: Mukesh Kumar
Mobile Number:


शरांश: CO ko Application Kaise Likhe

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम सेअंचल अधिकारी के पास आवेदनपत्र की फॉर्मेट एवं आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जोअंचल अधिकारी के पास आवेदन  से आप निश्चित रूप लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके  कोई सवाल हो तो  के माध्यम से जरुर बताएं|

संबंधित पोस्ट-

बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?Application for sick leave in Hindi
आमंत्रण पत्र हिंदी में कैसे लिखें?Nimantran Patra in Hindi
मूल प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे लिखें?Mul Praman Patra Application in Hindi


Leave a Comment