छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र |Scholarship ke liye Application in Hindi

Scholarship ke liye Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आसानी से आवेदन पत्र लिख सकते है|

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र Scholarship ke liye Application in Hindi

अगर आप किसी विद्यालय और कॉलेज में पढ़ रहे है और आप उस कॉलेज से छात्रवृत्ति लेना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आप छात्रवृत्ति क्या है, छात्रवृत्ति किन शर्तो पर मिलता है,छात्रवृत्ति के फायदे आदि के बारे में जान पायेंगे|

छात्रवृत्ति को इंग्लिश में Scholarship कहते है जो किसी भी कॉलेज और विद्यालय के द्वारा विद्यार्थी को आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे विद्यार्थी अपने किताब, कॉपी, ड्रेस आदि के लिए इस्तेमाल कर सके|

छात्रवृत्ति हमेशा अच्छे नंबर लाने बच्चे, परिवार कि आय कम है, अगर विद्यार्थी किसी खेल प्रतिभा में अवल, संगीत, कला नृत्य आदि के क्षेत्रों में प्रतिभा दिखाने वालो बच्चो को दी जाती है|छात्रवृत्ति से विद्यार्थी को आर्थिक बोझ कम, बड़े संस्थानों में पढाई के अवसर, आगे बेहतरीन नौकरी के अवसर बनते है|

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र लिखते निम्न बातो का ध्यान रखे-

  • आवेदन पत्र हमेशा सही शःब्द, स्पष्ट और संक्षिप्त भाषा में लिखें|
  • छात्रवृत्ति मिलने के कारण को अपने आवेदन पत्र में सही से उजागर करे|
  • छात्रवृत्ति के लिए जो डाक्यूमेंट्स कि आवश्यकता है उसको आवेदन पत के साथ जमा करे |

दिन्नांक : अगस्त 14, 2024

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
डी ऐ वी कॉलेज
सिवान |

विषय : छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके महाविद्यालय के 11वी कक्षा का छात्र हूँ | महाशय मेरे पिता जी का आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और हालत यह है कि कॉलेज का फीस और अन्य खर्च उठाने में असमर्थ है | मैं पिछले सभी वर्ग में फर्स्ट डिवीज़न से पास हुआ हूँ और अन्य प्रतियोगिताओं मैंने कई अवार्ड जीते है, जिससे महाविद्यालय का नाम रौशन हुआ है|

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि कॉलेज में मिलने वाले छात्रवृत्ति प्रदान करने का कृप्या प्रदान करे, ताकि मैं अपनी पढाई को आगे जारी रख सकूँ| मैं इसके लिए सदा आभारी रहूँगा|

आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम : मुकेश सिंह,
कक्षा : 11वी,
रोल न : 15

Scholarship ke liye Application in Hindi

Scholarship ke liye Application in English


Date: August 14, 2024

To,
The Principal,
DAV College
Siwan

Subject: Application form for scholarship

Respected Sir,

It is humbly requested that I am a student of class 11th of your college. Sir, my father’s financial condition is not good and the condition is such that he is unable to bear the college fees and other expenses. I have passed with first division in all the previous classes and have won many awards in other competitions, which has brought laurels to the college.

Therefore, it is humbly requested to you to please provide the scholarship available in the college, so that I can continue my studies further. I will always be grateful for this.

Your obedient student,
Name: Mukesh Singh,
Class: 11th,
Roll No: 15

शरांश: Scholarship ke liye Application in Hindi

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम सेछात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र की फॉर्मेट एवं आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र  से लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके  कोई सवाल हो तो  के माध्यम से जरुर बताएं|

संबंधित पोस्ट-

अंचल अधिकारी के पास आवेदन कैसे लिखें?अंचल अधिकारी के पास आवेदन
बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
आमंत्रण पत्र हिंदी में कैसे लिखें?छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र

Leave a Comment