Application for Cyber Crime in Hindi | साइबर ठगी होने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें?

Application for Cyber Crime in Hindi : अगर आप साइबर ठगी के शिकार हो चुके है और साइबर ठगी होने पर शिकायत पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आसानी से शिकायत पत्र लिख सकते है|

साइबर ठगी एक प्रकार के एक ऑनलाइन धोखाधड़ी है , जिसमे मोबाइल, कंप्यूटर और इन्टरनेट के माध्यम से आपके जानकरी चोरी कर के आपसे जबरदस्ती पैसा वसूला और आपका जानकरी बेच दिया जाता है|साइबर ठगी करने वाले चोर सोशल मीडिया, ऑनलाइन शॉपिंग, फिशिंग, क्रिप्टोकरेंसी स्कैम के माध्यम से आपको लालच देकर पैसा लुटते है |

ऑनलाइन साइबर ठगी से बचने के लिए हमेशा कंप्यूटर में स्ट्रोंग पासवर्ड डाले, कोई रिमोट सॉफ्टवेर इनस्टॉल नहीं करे, कोई अनजान नंबर से फ़ोन आये तो उसको ध्यान से सुने और जबाब दे| अनजान आदमी को कभी पैसा ट्रान्सफर नहीं करे| हमेशा विश्वासी वेबसाइट से सामान ख़रीदे | WhatsApp पट किसी अनजान नंबर से विडियो कॉल पर बात नहीं करे |

अगर आप साइबर ठगी के शिकार हो गए हैतो आप ऑनलाइन (साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल: cybercrime.gov.in) और ऑफलाइन नजदीकी साइबर ब्रांच जाकर आवेदन के माध्यम से शिकायत कर सकते है| ऑनलाइन शिकायत करने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर, ईमेल आदि होनी चाहिए | अगर आप नजदीकी साइबर ब्रांच थाना में जाकर शिकायत करना चाहते है तो आपको आवेदन पत्र लिखना होता है और साथ में जो प्रूफ है उसको शामिल करना होता है|

साइबर ठगी होने पर शिकायत पत्र लिखते निम्न बातो का ध्यान रखे-

  • शिकायत पत्र हमेशा सरल और साफ शब्दों में लिखें|
  • पत्र में घटना का विवरण डाले जैसे घटना कब हुआ, कैसे हुआ, क्या नुकसान हुआ, आदि|
  • शिकायत पत्र के साथ जो आपसे ठगी हुआ है उसका प्रिंट आउट साथ में जमा करे |
  • पत्र के अंत में अपना फ़ोन नंबर, पत्ता आदि सही तरीके से डाले ताकि आपसे जरुरत पड़े तो कांटेक्ट कर सके|

साइबर ठगी होने पर शिकायत पत्र 


दिन्नांक : अगस्त 18, 2024

सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
बादलपुर,
गौतमबुद्ध नगर

विषय : साइबर ठगी की शिकायत |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम उपेन्द्र कुमार सिंह, सुपुत्र राजेंद्र सिंह, ग्राम गिरधरपुर, सुनारसी का निवासी हूँ| महोदय आपको अवगत कराना चाहूँगा एक सप्ताह पहले दिन्नांक अगस्त 10, 2024 मुझे एक महिला उसने नाम अंजलि शर्मा बताया और पेशे से डाक्टर बताया कॉल आया| मैं उसके बातो में आ गया और हमारी लगातार उस दिन से बाते होने लगी | दिनांक 15 अगस्त को उसने विडियो कॉल से बात करने की आग्रह किया मैंने उस से विडियो कॉल पर बात किया| कल दिन्नांक अगस्त 17, 2024 को मुझे कॉल आया कि मैं विक्रम राठोर बोल रहा हूँ साइबर क्राइम से , आपकी विडियो किसी अंजलि शर्मा ने बना लिया है और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया है उसे हटा ले वरना जेल हो जायेगी|

मैंने विडियो का लिंक हटवाने के लिए उसने एक नंबर दिया , मैंने उस नंबर पर बात किया तो उसने मुझसे 64 हजार रूपये मांगे| मैंने वह पैसे ऑनलाइन भेज दिया, उसके बाद वह मुझसे और 35 हजार रूपये की माँग कर रहे है | मुझे बाद में समझ में आया की मेरे साथ यह साइबर ठगी हुई है | महोदय इस घटना के सन्दर्भ में जो भी विवरण है जैसे फ़ोन नंबर नाम, भेजे हुए पैसो का अकाउंट डिटेल्स आदि पत्र के साथ संलग्न कर रहा हूँ|

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए और मुझे न्याय दिलाया जाए।

धन्यवाद

भवदीय,
नाम : उपेन्द्र कुमार सिंह
ग्राम : गिरधरपुर सुनारसी
मोबाइल नंबर : 9871XXXX76

Application for Cyber Crime in Hindi साइबर ठगी होने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें

Date: August 18, 2024

To,
The Police Station Incharge,
Badalpur,
Gautam Buddha Nagar

Subject: Complaint of cyber fraud.

Respected Sir,

It is my humble request that my name is Upendra Kumar Singh, son of Rajendra Singh, resident of village Girdharpur, Sunarsi. Sir, I would like to inform you that a week ago on August 10, 2024, I got a call from a woman, she told me her name as Anjali Sharma and told me that she is a doctor by profession. I got convinced by her words and we started talking continuously from that day. On August 15, she requested me to talk on video call, I talked to her on video call. Yesterday on August 17, 2024, I got a call that I am Vikram Rathore speaking from cyber crime, someone like Anjali Sharma has made your video and uploaded it on YouTube, remove it or else you will go to jail.

He gave me a number to remove the link of the video. When I called on that number, he asked me for 64 thousand rupees. I sent that money online, after that he is asking me for another 35 thousand rupees. I later understood that I have been cyber-frauded. Sir, I am attaching all the details related to this incident like phone number, name, account details of the money sent etc. with the letter.

Therefore, I humbly request you to take appropriate action in this matter and get me justice.

Thank you

Yours sincerely,
Name: Upendra Kumar Singh
Village: Girdharpur Sunarsi
Mobile number: 9871XXXXXX76


शरांश: Scholarship ke liye Application in Hindi

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से साइबर ठगी होने पर शिकायत पत्र  की फॉर्मेट एवं आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो साइबर ठगी होने पर शिकायत पत्र   से लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके  कोई सवाल हो तो  के माध्यम से जरुर बताएं|

Leave a Comment