Application for sick leave in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आपकी तबीयत सही नहीं है, और आप चिकित्सक के परामर्श पर अपने कंपनी , ऑफिस से 2 दिन, 3दिन, 5दिन और 1सप्ताह आदि का अपने विद्यालय से छुट्टी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से कंपनी में बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते है|
सीक लीव किसी भी कंपनी, संस्था, आदि के द्वारा दिया जाने वाला छुट्टी होता है जिसमे अगर आप बीमार होते है तो आप छुट्टी ले सकते है और उसके लिए आपके सैलरी से पैसो से कटौती नहीं कि जाती है|
सीक लीव देने का कंपनी का उदेश्य-
सीक लीव देने का का कंपनी का मुख्य उदेश्य कर्मचारी को स्वास्थ जल्द ठीक होने देना और दूसरों को बीमारी से बचाना। सीक लीव के लिए भारत में हर राज्य का नियम होता है, अत: सीक लीव लेने से पहले अपने मानव संसाधन विभाग में जरुरु बात करे|
सीक लीव के लिए आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका
बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखना चाहते है तो लिखते समय नीचे दिए गए बिंदु को आवश्य शामिल करे –
- आवेदन पत्र हमेशा सरल भाषा में लिखें.
- आवेदन पत्र में सभी जानकरी को सही तरीके से लिखें जैसे छुट्टी के कारण, कितने दिन कि छुट्टी आदि|
- आवेदन पत्र क साथ चिकित्सक का रिपोर्ट जरुरु जमा करे|
बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने के लिए नीचे लिखे गए आवेदन पत्र के जैसा आवेदन पत्र लिख सकते है कंपनी के नाम पर अपने कंपनी का नाम, नाम, कर्मचारी कोड, आदि |
Medical leave Application in Hindi | चिकित्सा अवकाश आवेदन हिंदी में
अगस्त 10, 2024
सेवा में,
कारखाना प्रबंधक,
गोकुल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड,
करोल बाग, न्यू दिल्ली |
विषय: बीमारी के कारण अवकाश का आवेदन पत्र |
महोदय
सविनय निवेदन है कि मैं रिंकू सिंह आपके कंपनी में हेल्पर के पद पर कार्यरत हूं। कल शाम को अचानक मेरी तबीयत खराब हो गई , टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार मुझे डेंगू हो गया है, जिसके कारण मेरी तबियत काफी खराब है। डॉक्टर ने मुझे 8 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है।
इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मुझे दिनांक अगस्त 10 से दिनांक अगस्त 18, 2024 तक, कुल 8 दिनों की बीमारी की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें।
अत: आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए मुझे छुट्टी देने कि कृपया प्रदान करे|
धन्यवाद,
भवदीय,
नाम : रिंकू सिंह
कर्मचारी कोड: 2525
विभाग : प्रोडक्शन
Application for sick leave
August 10, 2024
To,
Factory Manager,
Gokul Export Private Limited,
Karol Bagh, New Delhi |
Subject: Leave Application Form due to Illness |
Respected Sir
It is humbly requested that I Rinku Singh am working as a helper in your company. Yesterday evening my health suddenly deteriorated, according to the test report I have dengue, due to which my health is very bad. The doctor has advised me to rest for 8 days.
Therefore, I request you to please grant me sick leave for a total of 8 days from August 10 to August 18, 2024.
Therefore, you are humbly requested to please grant me leave keeping in mind the above things.
Thank you,
Yours sincerely,
Name: Rinku Singh
Employee Code: 2525
Department: Production
शरांश: Application for sick leave in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम सेबीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र की फॉर्मेट एवं आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र से आप निश्चित रूप लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के माध्यम से जरुर बताएं|
संबंधित पोस्ट-
विधायक को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? | Vidhayak ko Application Kaise likhe |
विद्यालय से मूल प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? | Mul Praman Patra Application in Hindi |
2 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? | Do din ki Chutti ke liye Application in Hindi |
बहन की शादी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? | बहन की शादी के लिए प्रार्थना पत्र in Hindi |