Experience Certificate in Hindi: नमस्कार दोस्तों, अगर आप किसी कंपनी में काम कर रहे थे, और आपको पीछले कंपनी छोड़े हुए कुछ महीने हो गए है, और आपको अभी तक कार्य अनुभव प्रमाण पत्र नहीं मिला है, तो आप आवेदन के माध्यम से ले सकते है|
Experience Certificate को हिंदी में अनुभव प्रमाण पत्र कहते है, अनुभव प्रमाण पत्र एक दस्तावेज होता है जो किसी कंपनी, संस्था के द्वारा जारी क्या जाता है, जो यह दर्शाता है की उस व्यक्ति ने उस कंपनी में पहले काम कर चुका है |
एक अनुभव प्रमाण पत्र में मुख्यत: कर्मचारी का नाम, नियुक्ति तिथि, अंतिम कार्य तिथि, उसका पद, कार्य विवरण,कार्य प्रदर्शन मूल्यांकन, हस्ताक्षर और मुहर आदि जानकारी होती है| अत: आपको जब भी अनुभव प्रमाण पत्र मिले उसमे यह सभी जानकारी को सही से चेक कर ले|
अनुभव प्रमाण पत्र कि आवश्यकता नए नौकरी के लिए आवेदन के लिए, कभी कभी शैक्षणिक प्रवेश पाने के लिए, किसी बैंक से ऋण के लिए आवेदन कर रहे है, अतब आपको कार्य अनुभव प्रमाण पत्र की जरुरत होती है|
अनुभव प्रमाण पत्र किसी भी कंपनी के द्वारा उसी समय मिलना चाहिए, लेकिन कुछ कंपनी इसको जारी करने में देरी कर देती है| अगर आपको नौकरी छोड़े हुए 1-2 महीना हो गए है, आपको अभी तक अनुभव प्रमाण पत्र नहीं मिला है तो उस के लिए आप कंपनी से आवेदन पत्र के माध्यम से आग्रह कर सकते है|
कंपनी से अनुभव प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय आप अपना पूरा विवरण, जल्द लेने के कारण जैसे किसी और जगह नौकरी मिल जाना आदि हो सकता है| आप नीचे लिखे गए फॉर्मेट को पालन कर के आवेदन पत्र लिख सकते है, और आवश्यकता अनुसार उसमें बदलाव कर सकते है|
दिन्नांक : सितम्बर 21, 2024
सेवा में,
श्रीमान कारखाना प्रबंधक,
PME इलेक्ट्रिक
ग्रेटर नॉएडा |
विषय : कार्य अनुभव प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश सिंह, कर्मचारी संख्या : 2525, विभाग : आईटी में पिछले 5 साल से काम कर रहा था, और मैंने 1 महीने पहले ही आपके कम्पनी से नौकरी छोड़ी है | महोदय, मेरा नौकरी किसी और कंपनी में लग गई है, लेकिन मुझे अभी तक आपके कंपनी से अनुभव प्रमाण पत्र नहीं मिला है|
अत: आपसे निवेदन है कि मेरा जल्द से जल्द अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने का कृपा प्रदान करे, जिसके लिए सदैव आभारी रहूँगा|
धन्यवाद,
भवदीय,
नाम : मुकेश सिंह
कर्मचारी संख्या : 2525
Application form for experience certificate
Date: September 21, 2024
To
The Factory Manager,
PME Electric
Greater Noida
Subject: Application form for obtaining work experience certificate.
Dear Sir,
It is humbly requested that I Mukesh Singh, Employee Number: 2525, Department: IT was working for the last 5 years, and I have left the job from your company just 1 month ago. Sir, I have got a job in another company, but I have not yet received the experience certificate from your company.
Therefore, you are requested to kindly issue my experience certificate as soon as possible, for which I will always be grateful.
Thank you,
Yours sincerely,
Name: Mukesh Singh
Employee Number: 2525
शरांश: Experience Certificate in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के कार्य अनुभव प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है,कार्य अनुभव प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र से लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो जरुर बताये |
- मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें? Maternity leave Application in Hindi
- पितृत्व अवकाश प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? Paternity leave Application in Hindi
- छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी कंपनी |Chutti ke liye Application in Hindi
- घर पर शादी में जाने के लिए छुट्टी के लिए आवेदन पत्र | Shadi ke liye Application in Hindi
- प्रोविजनल सर्टिफिकेट का हिंदी क्या होता है? Provisional Certificate Application in Hindi